डायरी ॥ 04 April ॥ सख्ती पर हेमंत सोरेन ने क्या कहा ! मोदी की बैठक, अक्षय कुमार-गोविंदा को कोरोना, टीका खत्म होने पर हंगामा, BPSC की परीक्षा स्थगित, और भी 11 खबरें [caption id="attachment_45429" align="aligncenter" width="600"]
alt="बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान के तहत बच्चों से संवाद" width="600" height="400" /> बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान के तहत बच्चों से संवाद[/caption]
‘बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं’
बाल विवाह के माध्यम से बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल यौन उत्पीड़न सहित बाल कानूनों, सुरक्षा अधिकार के लिये किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो कानून आदि की जानकारी के साथ बच्चों के 24 घंटे मिलने वाली आपातकालीन नंबर 1098 की जानकारी दी गई. डॉक्टर प्रभाकर ने बताया कि जिले में बच्चों के कौन कौन स्टेकहोल्डर्स आदि हैं. विभिन्न प्रकार के शोषण में 5 से 12 वर्ष तक के उम्र के सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं. जिसमें शारीरिक शोषण, यौन शोषण, मानसिक शोषण, भावनात्मक शोषण व बालिका उपेक्षा आदि शामिल हैं. वहीं रॉयल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि, बच्चे किसी देश या समाज की अहम संपत्ति होते हैं. जिनकी सुरक्षा, पालन पोषण, शिक्षा एवं विकास का दायित्व भी राष्ट्र व समुदाय की होती है. क्योंकि भविष्य में ये बच्चे देश के निर्माण व राष्ट्र के उत्थान के आधारस्तंभ बनते हैं. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह:">https://english.lagatar.in/giridih-busted-murder-in-nimiaghat-police-station-area-on-march-30-two-accused-arrested/45379/">गिरिडीह:निमियाघाट थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
Leave a Comment