Search

बोकारो : कैंप लगाकर खोले जाएंगे बच्चों के बैंक खाते

Bokaro : स्कूली बच्चों का बैंकों में खाता खोलने के लिए कैंप लगाने का निर्देश बैंकों को दिया गया है. डीसी कार्यालय के सभाकक्ष में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित बैठक में बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने यह जानकारी दी . उन्होंने कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सूची तैयार करने का निर्देश दिया . उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति समेत कई योजनाओं का लाभ लाभुकों के खाते में दिये जाते हैं , ऐसी स्थिति में खाता खोलना अनिवार्य है. बैठक में चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो आदि शामिल थी  . इसे भी पढ़े : रितेश">https://lagatar.in/shocking-disclosure-of-ritesh-not-yet-married-to-rakhi-sawant/">रितेश

का शॉकिंग खुलासा, कहा-राखी सावंत से अभी तक नहीं की शादी, मन का है रिश्ता     [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp