Bokaro : एसीबी की टीम ने चास मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में छापा मारकर रिश्वत लेते सर्किल इंस्पेक्टर के स्टोनो विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. 25 हजार रुपए रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गई. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि किसी केस से किसी के नाम हटाने के लिए सौदा हुआ था. पुलिस व एसीबी इस मामले में काफी गोपनीयता बरत रही है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/seeing-the-danger-of-dengue-in-dhanbad-the-corporation-started-spraying-ddt/">धनबाद
में डेंगू का खतरा देख निगम ने शुरू किया डीडीटी का छिड़काव [wpse_comments_template]
बोकारो : सर्किल इंस्पेक्टर का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

Leave a Comment