बोकारो : चास में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना पुलिस के लिए मुश्किल बन रही है. दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस से दुकानदार उलझ रहे है. ऐसा ही एक मामला चास से आयी है जहां चास पुलिस और दुकानदार के बीच झड़प हो गयी.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : डीसी ने की अपील, पंजीकरण कर लगवाएं कोरोना वैक्सीन, दूसरों को भी करें प्रेरित
भालोटिया गली की दुकानें खोली गई थी
पुलिस दुकानदारों से दुकानों को बंद करने की अपील की लेकिन दुकानदारों ने इस अपील को ठुकराने का न केवल दुस्साहस किया बल्कि टाइगर फोर्स के साथ कहासुनी करने लगे. जिसके बाद टाइगर मोबाइल ने सूचना चास पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कई अधिकारी आये तथा दुकानों को बंद कराया. चास बाजार के भालोटिया गली की दुकानें खोली गई थी.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश
पुलिस बाजारों में फ्लैग मार्च किया
चास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि दुकानें खोली गई थी. जिसे हमने सरकार के गाइडलाइन की हवाला देकर बंद करवाया है. यह पुलिस एवं दुकानदारों के बीच विवाद का मामला नहीं है. बताया गया है कि लोग दुकानों खोल दिए थे. जबकि सरकार ने लॉकडाउन को बरकरार रखा है. वहीं कोरोना के खतरा को देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की गई हैं.पुलिस को दुकानदारों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ देर के लिए चास बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. पुलिस बाजारों में फ्लैग मार्च भी किया.
इसे भी पढ़ें –सरायकेला : आर्थिक तंगी बता 7 लोगों से 8.55 लाख रुपये की ठगी
[wpse_comments_template]