Bokaro : बोकारो के सेक्टर-4 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 10वीं तक की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों (सत्र 2024-25) का सफलतापूर्वक समापन हो गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्राचार्य सर्वेंदु शेखर कर ने कहा कि सह-पाठयक्रम गतिविधियां बच्चों में व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती हैं. सीसीए औपचारिक शिक्षण अनुभवों का विस्तार है और शैक्षणिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वे रुचि और भाषा कौशल, संचारी कौशल, हिस्टोरिक कौशल और बच्चे के कलात्मक कौशल को बेहतर बनाते हैं. सीसीए ज्ञान प्रतिस्पर्धी भावना, मूल्य अभिविन्यास, टीमवर्क को बेहतर बनाने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि अकादमिक वर्ष के दौरान योजनाबद्ध सीसीए कैलेंडर के अनुसार क्विज़, सस्वर पाठ, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. स्कूल में सह-पाठयक्रम गतिविधियां अंतर-सदन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित की जाती हैं, ताकि छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ सके. समारोह में कक्षा छह से 10वीं तक के करीब 300 बच्चों को ट्रॉ़फी देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष दयानंद हाउस प्रथम, श्रद्धानंद हाउस द्वितीय व विरजानंद हाउस तृतीय स्थान पर रहा. यह भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/supreme-court-said-only-jtet-candidates-will-be-included-in-the-assistant-teacher-appointment-process/">BREAKING:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में JTET अभ्यर्थी ही शामिल होंगे
बोकारो : सह-पाठयक्रम गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक- प्राचार्य

Leave a Comment