Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कांटाघर के पास से कोयले की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. बाइक व अन्य वाहनों से रात के साथ अब दिन के उजाले में भी चोरी के कोयले की ढुलाई हो रही है. कांटाघर से महज कुछ ही कदमों पर सीसीएल सुरक्षा विभाग का कार्यालय है, इसके बावजूद कोयला चोरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. कोयला चोरों का मनोबल इतना बढा हुआ है कि शुक्रवार की सुबह सीसीएल सुरक्षा विभाग की गश्ती टीम के साथ कोयला तस्करों की झड़प हो गई. इसमें कुछ सुरक्षा कर्मियों के चोटिल होने की खबर है. गश्ती टीम के धनेश्वर यादव, रामनाथ राय, मंटू सिंह व अकरम को चोट लगी है.
सीसीएल जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि घटना की जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता को दी गई है. परियोजना पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है. वहीं, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने भी तस्करों के साथ झड़प में कुछ सुरक्षा गार्डों के चौटिल होने की बात स्वीकार की है. इस घटना से सीसीएल सुरक्षा विभाग की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा विभाग की टीम कभी-कभार छापेमारी कर कुछ टन चोरी का कायला जब्त कर अपने कर्तव्य की खानापूर्ति करती है, जिससे कोयला तस्करों का मन बढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः पांच साल से भागे अपराधियों की कुंडली लिखी जा चुकी हैः योगेंद्र प्रताप