Search

बोकारो : पिकअप वैन व आल्टो कार के बीच टक्कर, दो घायल

Bokaro : 25 दिसंबर की तड़के बोकारो जिले के माराफारी थाना अंतर्गत एनएच 32 पर ऑल्टो कार व महेंद्रा पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. दुर्घटना ओवरटेक के दौरान हुई. पिकअप वैन में मुर्गा लदा था. ऑल्टो कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे. दोनों घायल महिलाएं मां और बेटी हैं. दोनों घायलों को गंभीर चोट आई है. ऑल्टो चालक दिलीप कुमार ने कहा कि वह बोकारो से अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने बिहार जा रहे थे. सिवनडीह स्थित धर्मकांटा के पास ओवरटेक के दौरान दुर्घटना हो गई. पिकअप वैन की तेज गति रहने के कारण वह पलट गई. खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज करा कर घर भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई. मामले की तफ्तीश जारी है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fir-will-be-registered-against-438-beneficiaries-of-housing-scheme/">बोकारो

: आवास योजना के 438 लाभुकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp