Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला नावाडीह व जरीडीह की जिला स्तरीय निगरानी समिति के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और कृषक पाठशाला से जुड़े अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कृषक पाठशाला के उद्देश्य व लाभ से क्षेत्र के किसानों को अवगत कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने को कहा. कृषक पाठशाला नावाडीह की एजेंसी आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने बताया कि नावाडीह कृषक पाठशाला मार्च 2023 में शुरू हुई थी और 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बाकी बचे काम एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, जरीडीह कृषक पाठशाला का डीपीआर अनुमोदन का कार्य प्रगति पर है. यह भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/hunterganj-police-station-incharge-of-chatra-suspended-by-dgp-transferred-to-chaibasa/">चतरा
के हंटरगंज थाना प्रभारी को DGP ने किया सस्पेंड, चाईबासा किया ट्रांसफर
बोकारो : बिरसा कृषक पाठशाला के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें- डीसी

Leave a Comment