Search

बोकारो : सीटी स्कैन कराने गये मरीज की इंजेक्शन से हालत बिगड़ी, मौत

Bokaro : सेक्टर चार स्थित डॉ. विकास रेड लैब में सीटी स्कैन कराने गए 44 वर्षीय उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी. परिजनों ने सीटी स्कैन से पहले इंजेक्शन देने के बाद हालत बिगड़ने की बात कही है. हालांकि इस घटना के बाद परिजन शव को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने सेक्टर 4 थाने में लापरवाही से मौत होने की बात कहकर लिखित शिकायत की है. मृतक जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र यादव के छोटे भाई हैं. इसे भी पढ़े-Cryptocurrency">https://lagatar.in/cryptocurrency-market-crash-bitcoin-price-falls-from-high-of-dollar-70000-to-dolar-21000/">Cryptocurrency

बाजार में हाहाकार, बिटकॉइन की कीमत उच्च स्तर 70,000 डॉलर से गिर कर 21,000 डॉलर रह गयी मृतक के छोटे भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि कई दिन पहले से बड़े भाई के पेट में दर्द हो रहा था. इस दौरान डॉ. चक्रवर्ती  से उन्होंने अपना इलाज शुरू करवाया. चिकित्सक ने फैटी लीवर होने की बात कहकर पहले अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा. उसके बाद अल्ट्रासाउंड में भी कोई बीमारी पकड़ी नहीं गयी, तो उन्होंने सीटी स्कैन कराने की बात कही. आज सुबह उपेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक में सवार होकर सेक्टर चार स्थित डॉ. विकास रेड लैब पहुंचे.जहां वे सीटी स्कैन कराने आए थे. सीटी स्कैन कराने से पहले उन्हें कुछ इंजेक्शन दी गयी.  उसके 5 मिनट बाद उनकी स्थिति बिगड़ गयी. लैब के मालिक डॉक्टर विकास कुमार ने आनन-फानन में मरीज को कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित रानी अस्पताल ले गए. इसे भी पढ़े-बंद">https://lagatar.in/vendor-market-remained-closed-372-shopkeepers-on-indefinite-strike-in-protest-against-the-notice-of-municipal-corporation/">बंद

रहा वेंडर मार्केट, नगर निगम के नोटिस के विरोध में बेमियादी हड़ताल पर 372 दुकानदार जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो परिजनों ने आनन-फानन में शव को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छोटे भाई अभिषेक का कहना है कि सेक्टर 4 लैब के बगल में बोकारो का सबसे बड़ा अस्पताल बोकारो जेनरल अस्पताल अवस्थित है. बावजूद इसके कोऑपरेटिव कॉलोनी निजी अस्पताल ले जाया गया. परिजनों ने कहा कि इंजेक्शन देने के बाद स्थिति बिगड़ी है और मौत का कारण लापरवाही ही है. हम चाहते हैं कि लैब के चिकित्सक पर कार्रवाई हो और मेडिकल बोर्ड गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाए. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से अभी इनकार किया है. वहां थाने में लोगों की भीड़ जमी हुई है. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. परिजन थाने पहुंचे हैं. लिखित शिकायत देने के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp