भाजपाइयों ने आपातकाल के विरोध में मनाया काला दिवस
Bokaro : बोकारो के भाजपाइयों ने 25 जून 1975 को लगे देश में लगे आपातकाल के विरोध में मंगलवार को काला दिवस मनाया. मारवाड़ी धर्मशाला, चास में भाजपा जिलाअध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह बतौर मुख्य अतिथ शरीक हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 25 जून 1975 को देश में लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय है. सरकार ने आपातकाल लगाकर लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए थे. उस दौरान जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी समेत 140000 राजनीतिज्ञों व आम लोगों को जेल में डाल दिया गया था, जिनमें 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस आज भी देश में तुष्टिकरण, वोट बैंक व विभाजन की राजनीति कर रही है. लोगों को ऐसी राजनीति के झांसे में नहीं आना चाहिए.
जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को जिले में 23 जून से 6 जुलाई तक बलिदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान जिला से लेकर बूथ स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एक-एक पौधा लगाएंगे. 30 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण कर सुना जाएगा. मंच संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : यूपी : प्रश्न पत्र लीक मामले में अध्यादेश को मंजूरी, उम्रकैद और एक करोड़ जुर्माने तक का प्रावधान
Leave a Reply