Search

बोकारो : कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार सोनिया गांधी को परेशान करने का काम कर रही

Bokaro : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी टीम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही हैं. जिसको लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता बोकारो के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे है. यह सत्याग्रह जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी की अगुवाई में किया जा रहा है. जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के नेता शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है. पढ़ें - कंगना">https://lagatar.in/shreyas-talpade-to-play-atal-bihari-vajpayee-in-kanganas-emergency-first-look-revealed/">कंगना

की इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े निभायेंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, फर्स्ट लुक आया सामने इसे भी पढ़ें - सोनिया">https://lagatar.in/ed-questioning-sonia-gandhi-continues-congress-said-we-are-not-going-to-back-down-train-stopped-in-mumbai/">सोनिया

गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस ने कहा, हम पीछे हटने वाले नहीं, मुंबई में ट्रेन रोकी

केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी 

नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एजेंसियों को आगे कर पर्दे के पीछे से सोनिया गांधी को परेशान करने का काम कर रही है . जिस महिला ने अपने परिवार वालों का बलिदान देखा है. ऐसी महिला को परेशान करने का काम केंद्र सरकार कर रही है. यह तानाशाही केंद्र सरकार की नहीं चलेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को हथियार के रूप में उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर एक सुनियोजित तरीके से केंद्र सरकार कांग्रेस पर कीचड़ उछालने में लगी. जनता जान चुकी हैं, जनता इसका हिसाब चुकता करेगी.
इसे भी पढ़ें - सोनिया">https://lagatar.in/ed-questioning-sonia-gandhi-continues-congress-said-we-are-not-going-to-back-down-train-stopped-in-mumbai/">सोनिया

गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस ने कहा, हम पीछे हटने वाले नहीं, मुंबई में ट्रेन रोकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp