Search

बोकारो : डीएवी सेक्टर 6 में मना संविधान दिवस, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ली शपथ

Bokaro :  डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6, बोकारो में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रार्थना सभा में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सबसे पहले स्कूल के वरीय शिक्षक बी के झा व जाह्नवी बनर्जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया. स्कूल की प्रिसिंपल ने भी अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी. मौके पर उन्होंने कहा कि हमें हर क्षेत्र में पूर्ण जिम्मेदारी, ईमानदारी और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. मौके पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

शिक्षक ने भारतीय संविधान के महत्व पर डाला प्रकाश

संविधान दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता, संविधान की रक्षा करने की और अपने दायित्व एवं कर्तव्य को पूरा करने का संकल्प लिया. विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला. मनीषा अश्विनी सहाय ने संविधान के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे.

पीएम ने अंबेडकर की जयंती को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी

बता दें कि आज ही के दिन (26 नवंबर 1949) को भारत के संविधान का प्रारूप बनकर तैयार हुआ था. इसका उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना. संविधान के निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका रही. डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे. 26 जनवरी 1950 को इस संविधान को लागू किया गया. संविधान में हमारे मौलिक और मौलिक दायित्वों को बताया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर संविधान दिवस मनाने की उद्घोषणा की थी.        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp