Bokaro : जिले के चास के शिवपुरी कॉलोनी स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकानदार आशा देवी से नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी डीएसओ अशोक कुमार झा भी पहुंचे. ग्राहकों का कहना है कि हर महीने डीलर द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है. डीलर द्वारा घटिया बटखरे से वजन कम मिलता है. हालांकि इन आरोपों को डीलर ने खारिज नहीं किया है. दिलचस्प बात है कि जब हंगामा खड़ा हुआ तो डीलर ने लठैत बुला लिया और लठैतों ने धमकी देते हुए हंगामा कर रहे ग्राहकों की फोटो भी ली. जाते जाते अंजाम भुगतने की धमनियां दी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-former-general-committee-president-amardeep-took-a-resolution-will-wear-slippers-only-after-getting-permission-for-ram-navami-procession/">हजारीबाग
: पूर्व महासमिति अध्यक्ष अमरदीप ने लिया संकल्प,रामनवमी जुलूस की अनुमति मिलने पर ही पहनेंगे जूता-चप्पल मालूम हो कि फरवरी माह का राशन बंट रहा था तभी ग्राहकों ने फरवरी माह के फ्री अनाज के बारे मे पूछा, तभी दोनों तरफ से गर्माहट शुरू हो गयी.दुकान पर उपस्थित प्रभारी डीएसओ सह एजीएम अशोक कुमार झा ने कहा कि दुकान को सस्पेंड किया जायेगा तथा जांच में यदि पाया गया कि ग्राहकों से बदसलूकी की जाती हैं तो इसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. [wpse_comments_template]
बोकारो : राशन डीलर की मनमानी के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

Leave a Comment