- स्थानीय लोगों का आरोप, सरकारी मिस्त्री की लापरवाही के कारण घटी घटना
- पांच की जगह दो नंबर फीडर का करा दिया ब्रेक डाउन
Bokaro : बोकारो औधोगिक क्षेत्र (बियाडा) फेज तीन स्थित ब्रिलियंट आईटीआई के सामने बिजली के खंभे पर मंगलवार देर रात काम करने के दौरान ठेका कर्मी को करंट लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घायल ठेका कर्मी कुलदीप टुड्डू चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है. हादसे के बाद संवेदक व उसके सहयोगियों उसे चास स्थित एक अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के उच्च पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और ठेका कर्मी का हाल-चाल जाना.
पांच की जगह दो नंबर फीडर का करा दिया ब्रेक डाउन
स्थानीय लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूत्रों ने बताया कि सरकारी मिस्त्री ठेका कर्मियों के दल के साथ था. मजदूरों को फीडर नंबर पांच पर काम करना था. लेकिन सरकारी मिस्त्री ने पांच की जगह दो नंबर फीडर का ब्रेक डाउन करा दिया. पांच नंबर फीडर पर चढ़ते ही ठेका कर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गया.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...