Bokaro : ठेका मजदूरों ने बोकारो इस्पात संयंत्र के पास सेक्शन विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मजदूर बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस-1 इन गोल्ड मोल्ड फाउंड्री में कार्यरत हैं. प्रदर्शनकारियों में यातायात ट्रैफिक विभाग के मजदूर भी शामिल थे. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि जून माह में ठेका मज़दूरों को प्रबंधन ने काम से बैठा दिया है. मजदूरों की प्रबंधन से तीनों शिफ्ट में काम कराने को लेकर वार्ता हो जाने के बाद भी उसपर पहल नहीं की गई. बाध्य होकर मजदूरों को आंदोलन छेड़ने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि यातायात ट्रैफिक विभाग में भी मिनिमम वेज रिवीजन के सवाल पर चार मजदूरों को बैठा दिया गया. जो भी मजदूर मिनिमम वेज रिवीजन के सवाल उठाता है, उसे काम से बैठा दिया जाता है. प्रबंधन और ठेकेदार के बीच गठजोड़ से मजदूरों को मिनिमम वेज से भी वंचित कर दिया जा रहा है. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन इन मजदूरों के साथ खड़ा है. आगामी 28 दिसंबर को रेल भवन के समक्ष प्रर्दशन किया जाएगा. मांग नहीं माने जाने पर संपूर्ण प्लांट के मजदूर आंदोलन छेड़ देंगे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-solution-camp-will-be-held-from-7-to-29-december/">बोकारो
: 7 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगा समाधान शिविर [wpse_comments_template]
बोकारो : ठेका मजदूरों ने पास सेक्शन विभाग के समक्ष किया प्रदर्शन

Leave a Comment