Bokaro : नगर निगम चास का कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को बचाने के लिए 6 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य है. निगम अब तक 4 हजार कंबल जरूरतमंदों में बांट चुका है, दो हजार अभी और बांटे जाने है. यह जानकारी सिटी मिशन मैनेजर सुषमाबाला उरांव ने दी. उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा करने के लिए जरूरतमंदों को चिन्हित किया जा रहा है. रात में निगम के अधिकारी कंबल वितरण भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर रहने के अभ्यस्त जरूरतमंदों को रेस्क्यू टीम सुरक्षित स्थान पर लाती है, लेकिन वे लोग पुन: भागकर उसी स्थान पर चले जाते हैं. ऐसे में जरूरतमंदों को सुरक्षित स्थान पर रखने में परेशानी हो रही है. निगम ठंड को देखते हुए अलर्ट है, आश्रय गृह को अपडेट किया गया है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-corporation-will-save-people-from-cold-two-rescue-teams-will-come-out-at-night/">बोकारो
: ठंड से लोगों को बचाएगा निगम, रात में निकलेगी दो रेस्क्यू टीम [wpse_comments_template]
बोकारो : निगम का 6 हजार कंबल जरूरतमंदों में बांटने का लक्ष्य

Leave a Comment