Search

बोकारो : आवंटित दुकान दूसरे को दिये जाने के मामले में निगम ने दी सफाई

Dinesh Pandey Bokaro :  चास नगर निगम अक्सर विवादित मामलों के कारण सुर्खियों में बना रहता है. इस बार चास के जोधाडीह मोड़ स्थित निगम मार्केट के आवंटन का मामला सामने आया है. इस मामले की सफाई देते हुए सिटी मैनेजर विकास रंजन ने कहा कि जिस व्यक्ति ने निलामी आवंटन पर सवाल खड़े किय़े है वो बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से किराया नहीं दिया जा रहा था, इसके बाद 2018 में दुकान सील कर दी गयी. 2020 में आवंटन रद्द कर दिया गया, इस दौरान रिमाइंडर दिया गया. लिहाजा 2020 से 2021 तक दुकान खाली रहा. राजस्व को लेकर फिर उस दुकान की बंदोबस्ती की गयी. इस मामले में उठाये जा रहे सवाल बेबुनियाद हैं. इसे भी पढ़ें -आरोप">https://lagatar.in/jharkhand-news-allegation-fake-case-of-st-sc-by-jmm-leader-on-relatives-of-petitioner-of-national-sports-scam/">आरोप

: राष्ट्रीय खेल घोटाले के याचिकाकर्ता के रिश्तेदारों पर JMM नेता ने कराया ST-SC का फर्जी केस

क्या है मामला

जोधाडीह मोड़ स्थित निगम का दुकान संख्या 31 पूर्व में आवंटित किया जा चुका था. यह दुकान बिजुलिया स्थित बेलुन्जा गांव निवासी रविंद्र नाथ दुबे के नाम पर 1995 में आवंटित किया गया था, अब श्री दुबे की पत्नी गीता देवी ने डीसी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पति के निधन के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, दुकान पर निगम का बकाया हो गया, इस दौरान निगम ने दुकान पर ताला जड़ दिया. कई बार निगम से ताला खोलने की मांग की गई, लेकिन निगम ने ताला खोलने के बजाय दूसरे को बंदोबस्त कर दिया. इसे भी पढ़ें -उत्तरी">https://lagatar.in/storm-in-assam-amid-scorching-heat-in-northern-states-rain-wreaked-havoc-14-people-died/">उत्तरी

राज्यों में भीषण गर्मी के बीच असम में तूफान-बारिश ने कहर बरपाया, 14 लोगों की मौत की खबर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp