: राष्ट्रीय खेल घोटाले के याचिकाकर्ता के रिश्तेदारों पर JMM नेता ने कराया ST-SC का फर्जी केस
क्या है मामला
जोधाडीह मोड़ स्थित निगम का दुकान संख्या 31 पूर्व में आवंटित किया जा चुका था. यह दुकान बिजुलिया स्थित बेलुन्जा गांव निवासी रविंद्र नाथ दुबे के नाम पर 1995 में आवंटित किया गया था, अब श्री दुबे की पत्नी गीता देवी ने डीसी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पति के निधन के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, दुकान पर निगम का बकाया हो गया, इस दौरान निगम ने दुकान पर ताला जड़ दिया. कई बार निगम से ताला खोलने की मांग की गई, लेकिन निगम ने ताला खोलने के बजाय दूसरे को बंदोबस्त कर दिया. इसे भी पढ़ें -उत्तरी">https://lagatar.in/storm-in-assam-amid-scorching-heat-in-northern-states-rain-wreaked-havoc-14-people-died/">उत्तरीराज्यों में भीषण गर्मी के बीच असम में तूफान-बारिश ने कहर बरपाया, 14 लोगों की मौत की खबर [wpse_comments_template]

Leave a Comment