पूजा सिंघल को सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर हेमंत कैबिनेट दे सकती है स्वीकृति)
कूड़े में चढ़कर पार रास्ता पार करे लोग
सावित्री देवी ने बताया कि एक महीने से कूड़ा नहीं उठाया गया है. नगर निगम की इस हरकत से लोग काफी परेशान और आक्रोशित हैं. भीषण गर्मी में कूड़े से दुर्गंध आ रहा है. लोग अपने घर की खिड़कियां नहीं खोल रहे हैं. रास्ते में कचरा फैला हुआ है. लोगों को कूड़े में चढ़कर रास्ता पार होना पड़ रहा है. लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है. इसे भी पढ़े : विदेशी">https://lagatar.in/forex-reserves-are-depleting-rupee-is-falling-government-is-on-a-bulldozer/">विदेशीमुद्रा भंडार कम हो रहा है, रूपया गिर रहा है और सरकार बुलडोजर पर सवार है
गंदगी का अंबार बीमारियों को दे रहा न्यौता
गंदगी का पर्याय बना चास गंभीर बीमारियों को न्यौता दे रहा है. यह कमोवेश स्थिति चास के सभी मुहल्लों की है. गंदगी को लेकर निगम के खिलाफ जनाक्रोश हैं. ऐसे में यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि चास में महज फोटो खिंचवाने तक स्वच्छता अभियान सिमट कर रह गया है. मालूम हो कि कूड़ा निस्तारण में लगे कंपनी को निगम ने खुली छूट दे रखी है. निगम केवल टैक्स वसूलने का काम कर रही है. लेकिन सुविधा उपलब्ध कराने में काफी पीछे होती जा रही है. बता दें कि पिछले वितीय वर्ष में स्वच्छता के मामले में चास, राज्य में दूसरे पायदान पर था. लेकिन धीरे-धीरे इसकी रैंकिंग नीचे खिसकने लगी है. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/bulldozers-started-in-delhis-mangolpuri-and-new-friends-colony-encroachment-removal-campaign-aap-mlas-protest-did-not-work/">दिल्लीके मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजरों ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, आप विधायक का विरोध काम न आया [wpse_comments_template]

Leave a Comment