Search

बोकारो : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम का अभियान बंद, बाजार में चलना दुभर

Bokaro : चास के मुख्य बाजार,पुरानी बाजार की सड़कें अतिक्रमित हो गई है. कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामानों को रखकर बेचना शुरू किया है. दूसरी तरफ इन दुकानदारों के दुकानों के सामने ग्राहकों की गाडियां सड़क के दोनों तरफ पार्किंग की जाती हैं. दोनों लेन मिलाकर लगभग 40 फीट चौड़ी सड़क संकीर्ण होती जा रही है, लेकिन इस पर अधिकारियों की नजरें नही पड़ती हैं. सड़कें संकीर्ण होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. दो पक्षों के बीच आपसी टकराव होते हैं. चूंकि सड़क किनारे लगी दुकान तथा ग्राहक दोनों वाहनों के पार्किंग करते हैं. यही नहीं मुख्य बजार की सड़क पर वाहनों की मरम्मती भी होती है, अवैध कब्जा जमाए लोगों से कहासुनी भी होती है लेकिन नतीजा यथावत है. इसे भी पढ़ें–घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-bdo-reached-the-school-on-the-complaint-of-substandard-rice-supply-investigation-of-rice/">घाटशिला

: घटिया चावल आपूर्ति की शिकायत पर विद्यालय पहुंची बीडीओ, चावल की जांच की

आखिर क्यों बंद हुआ निगम का अभियान

 चास नगर निगम के द्वारा सड़क किनारे लगे दुकानों, खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था, कई दिनों तक चले इस अभियान में कई दर्जनों गाड़ियों की हवा निकाली गई, सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा बाहर में रखे गए सामानों को निगम के अधिकारियों ने फेंका. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अभियान बंद हो गए. चास नगर निगम द्वारा आजतक पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई. लाखों रुपए प्रतिमाह टैक्स वसूलने वाले निगम ने स्थाई व्यवस्था नहीं कराई. गाड़ियों को खड़े करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जहां-तहां गाडियां खड़ी की जाती हैं. इसे भी पढ़ें–सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-said-bjp-should-not-make-governor-and-raj-bhavan-a-toolkit-somewhere/">सुप्रियो

ने कहा- भाजपा वाले राज्यपाल और राजभवन को कहीं टूलकिट न बना दें

बंद हो गई पार्किंग से वसूली

कुछ दिन पूर्व निगम चास के गरगा पुल के समीप पार्किंग व्यवस्था की शुरुआत की थी, लेकिन कम वक्त में दर्जनों बार विरोध, मारपीट की घटनाओं से यह व्यवस्था धराशाई हो गई. ठिकेदार ने जमानत की राशि भी छोड़ दी. तबसे चास में पार्किंग की ना तो व्यवस्था हुई और ना ही टैक्स की वसूली आरंभ हुई. वहीं अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निगम पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र करेगा. कागजी कार्यवाही शुरू है. पूर्व में की गई पार्किंग की व्यवस्था बंद हो गई हैं. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इसे भी पढ़ें–पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-wood-was-being-smuggled-by-bike-department-caught-four-bikes/">पाकुड़

: बाइक से हो रही थी लकड़ी की तस्करी, विभाग ने चार बाइक पकड़े [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp