Search

बोकारो : तीसरे और चौथे चरण की मतगणना दूसरे दिन भी जारी, 2 जून तक चलेगी गिनती

Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना बोकारो में दूसरे दिन भी जारी है. जिले के सेक्टर 8 और सेक्टर 11 के हाई स्कूल में सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. हर दिन पांच राउंड की गिनती की जा रही है. सभी टेबलों पर मतपत्रों की छटाई जारी है. चार प्रंखड़ों में मतगणना के लिए कुल 114 टेबल लगाये गये हैं. इसमें चास और चंदनक्यारी में 80 और नावाडीह और चंद्रपुरा में 34 टेबल बनाये गये हैं. (पढ़े,">https://lagatar.in/the-construction-work-of-the-sanctum-sanctorum-of-ram-temple-in-ayodhya-started-yogi-laid-the-foundation-stone-amidst-chanting-said-this-temple-will-be-the-nations-temple/">पढ़े,

अयोध्या में राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू, योगी ने मंत्रोच्चार के बीच आधारशिला रखी, कहा, यह मंदिर राष्ट्र मंदिर होगा)

11 बजे से आने लगेंगे रुझान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-1-copy-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों और उसके समर्थकों की भीड़ लगी है. लोग बाहर खड़े होकर परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं. सम्भावना हैं कि रुझान 11 बजे से आना शुरू हो जायेगा. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-savitri-kumari-became-state-topper-in-jpsc-exam-achieved-success-in-first-attempt-only/">बेरमो

: जेपीएससी परीक्षा में सावित्री कुमारी बनी स्टेट टॉपर, फर्स्ट अटेंप्ट में ही हासिल की सफलता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp