: सहयोगिनी संस्था ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया, बांटे सैनिटरी नैपकिन
बोकारो : चास में 44 एवं चंदनकियारी में 36 टेबुलों पर होगी मतों की गिनती
Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम एवं चौथे चरण के मतों की गिनती सेक्टर 8 बी स्थित इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 31 मई से शुरू होंगी.सम्भावना है गिनती दूसरे दिन या तीसरे दिनों तक चलेगी.ऐसे जिला प्रशासन के मुताबिक 1 जून को ही गिनती समाप्त हो जायेगी. चास प्रखंड के मतों के गिनती के लिए 44 टेबुल लगाये जायेंगे. जबकि मतगणना में 132 कर्मियों को लगाया जायेगा. वही चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबुल बनाये जा रहे हैं. इस प्रखंड में मतों की गिनती के लिए 102 कर्मियों की तैनाती की जायेगी.मतगणना स्थल एवं उसके अंदर सीसीटीवी कैमरे की लगाये जायेंगे. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से होगी. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-sahyogini-organization-celebrated-world-menstrual-hygiene-day-distributed-sanitary-napkins/">बेरमो
: सहयोगिनी संस्था ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया, बांटे सैनिटरी नैपकिन
: सहयोगिनी संस्था ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया, बांटे सैनिटरी नैपकिन

Leave a Comment