कसमार प्रखंड सभागार में महिला दिवस समारोह का आयोजन
Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को सहयोगिनी संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. समारोह में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, कसमार सीओ प्रवीण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. अपने संबोधन में एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी, तभी हमारा देश भी सशक्त एवं समृद्ध होगा. इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझे दो बेटियां हैं, जिससे मुझे भाग्यशाली व्यक्ति होने का अहसास होता है.
जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि हर महिला अनमोल है. समाज में महिलाओं को सशक्त होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने भी विचार व्यक्त किए. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक की प्रस्तुति हुई. मौके पर संस्था की सचिव कल्याणी सागर, मुखिया परिपूषा कुमारी, गीता देवी, चंद्ररेखा मसीह, दिलीप महतो, विनीता देवी, मंजू देवी, नीतू कुमारी, अनिल हेंब्रम, सूरजमनी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, प्रकाश कुमार महतो, गौतम सागर, सनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाहा बोंगा पर्व में की शिरकत, जाहेर स्थान में की पूजा-अर्चना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3