Bokaro : चास प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट दूर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे. इस योजना के तहत करीब डेढ़ दर्जन गांवों में पाइपलाइन के सहारे पेयजल सप्लाई की जाएगी. सरकार एवं जिला प्रशासन के आपसी तालमेल से डीपीआर तैयार की गई है. एनओसी को लेकर बीएसएल को प्रस्ताव भेजा जाएगा. जिन गांवों में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाई जाएगी उन गांवों के नाम हैंसादातु, सिजुआ, राधानगर, चैनपुर, घटियाली, चाकुलिया, सोनाबाद समेत अन्य हैं. वैसे चाकुलिया और हैंसादातु में जलापूर्ति जारी है. चास निगम क्षेत्र समेत इसके अधीन के कई गांवों में पेयजल संकट वर्षों से है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-illegal-business-of-coal-continues-indiscriminately/">बोकारो
: कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी [wpse_comments_template]
बोकारो : ग्रामीण इलाके में पाइप जलापूर्ति पर खर्च होंगें करोड़ों रुपये

Leave a Comment