Bokaro : मकर संक्रांति पर बोकारो जिले के चेचकाधाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. श्रदालुओं ने दामोदर नदी में स्नान कर शिवालय में पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. चेचकाधाम स्थित पार्वती मंदिर, काल भैरव, मां शीतला, मां वैष्णवी, बजरंगबली, गणेश, राधाकृष्ण मंदिर व भगवान विष्णु के पद चिह्न का भी श्रद्धालुओं ने पूजा की. बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने भी चेचकाधाम पहुंचकर पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की. पुजारी बाबा सरखेल, विजय उपाध्याय, दिलीप पाठक, नारायण तिवारी, सदानंद उपाध्याय, बाबा मृतुंजय तिवारी आदि ने उनकी पूजा कराई. विधायक ने मंदिर के पुजारियों को धोती-गमछा देकर सम्मानित किया.
विधायक ने कहा कि चेचकाधाम से दामुदर पुल तक अधूरे संपर्क पथ को निर्माण जल्द कराया जायेगा. चेचकाधाम पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मकर संक्रांति पर बाउल संप्रदाय चंदनकियारी की टीम ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी. रसराज बाउल कीर्तन मंडली के सुबल पाल, गौरांग दास, दिलीप, परमेश्वर सहित अन्य कलाकार ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए. मुरलीधर बाबा ने श्रदालुओं के बीच दही, चूड़ा व गुड़ का वितरण किया.
यह भी पढ़ें : 150 वर्ष का हुआ मौसम विज्ञान विभाग, आयोजित हुए कई कार्यक्रम
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3