Bokaro : चास प्रखंड के चंदाहा स्थित राधाकृष्ण हरिमंदिर प्रागंण में आयोजित तृतीय वार्षिक महोत्सव सह महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रदालु पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञाचार्य जगन्नाथ ओझा के निर्देशन में विद्वान पंडितों की टीम ने मुख्य यजमान शंभु मोदक व उनकी पत्नी सजना देवी से पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराए. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. यहां प्रतिदिन भंडारा चल रहा है.
महायज्ञ में चंदाहा, सियालजोरी, बाबुग्राम, बुढिबिनोर, बाटबिनोर, छाताटांड़ व आसपास के गांवों से श्रदालु यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश बाउरी ने बताया कि प्रतिदिन भागवत कथा, रामायण प्रवचन भी चल रहा है. 22 फरवरी को हेमंत दुबे के निर्देशन में भक्ति जागरण किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार कर दियाः बाबूलाल