Search

बोकारो : साइक्लोन यास का दिखने लगा असर, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

Bokaro :  जिले में यास साइक्लोन का असर दिखने लगा है. आज अहले सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई हैं. जिसका असर आम लोगों में देखने को मिला रहा है. लोग अपने घर में दुबक के बैठ गये है.

बोकारो पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके पर अवस्थित हैं

बता दें कि बोकारो जिला पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके पर अवस्थित हैं. सुबह से ही बारिश शुरू होने के बाद लोग घरों में दुबके हैं. यास को लेकर जिला प्रशासन ने भी हाई अलर्ट घोषित कर रखा है. साथ ही अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. लोगो को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. दूसरी तरफ सभी प्रखंडो में शेल्टर कैंप बनाये गए है, जबकि ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में रखने का आदेश जारी किया गया हैं.

सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

नदी,डैम के नजदीक किसी को भी नहीं जाने का निर्देश दिए गए हैं. वही वैसे लोग जो फुटपाथ, रेलवे स्टेशन पर जीवन बसर करने है उन्हे रेस्क्यू किया जा रहा है. बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चिंता का विषय नहीं है, प्रशासन काफी सतर्क हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp