पारालंपिक : शटलर प्रमोद भगत अंतिम चार में, सुहास, तरुण व कृष्णा भी जीते
कोवैक्सीन का संकट चल रहा था
बता दें की लंबे समय से कोवैक्सीन का संकट चल रहा था. इसके कारण लोग सेकेंड डोज के लिए प्रतीक्षा में थे. साथ ही जिले के ग्रामीण/प्रखंड क्षेत्रों में कोविड का टीका दिया जाएगा. आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं. शाम 6 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट भी पंजीकरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/strategy-surround-government-house-meeting-bjp-legislature-party/">टाटामोटर्स वर्कर्स यूनियन कल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देगा विदाई [wpse_comments_template]