Search

बोकारो : डीसी ने मनरेगा में तीन अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने बुधवार को मनरेगा में चयनित तीन अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपा. इनकी नियुक्ति अनुबंध पर हुई है. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी ने जिन तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा उनमें 2 कनीय अभियंता (जेई) व एक लेखा सहायक शामिल हैं. जेई पद पर गोमिया निवासी घनश्याम रजक व रांची के अविनाश कुमार को, जबकि लेखा सहायक के रूप में चास के पिंड्राजोरा निवासी निरोज कुमार महता को नियुक्ति पत्र दिया गया. इनका पदस्थापन क्रमशः बेरमो, जरीडीह व कसमार प्रखंड कार्यालय में किया गया है. मौके पर मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे भी उपस्थित थे. डीसी ने नव नियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें. समय पर कार्यालय जाएं और वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा–निर्देशों का अनुपालन करें. यह भी पढ़ें : श्री">https://lagatar.in/the-state-government-has-declared-shri-banshidhar-mahotsav-as-a-state-festival-cm/">श्री

बंशीधर महोत्सव को सरकार ने घोषित किया राजकीय महोत्सवः सीएम
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp