Bokaro : बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व जिला गव्य विकास विभिन्न योजनाओं के लाभुकों की सूची को लेकर बैठक की. उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लाभुकों के चयन में जानकारी ली. प्रखंड स्तरीय समिति से आवेदकों की प्राप्त अनुशंसा सूची को भी देखा. जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में कुल 7424 लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्या है. जिसमें 1850 लाभुकों का अनुमोदन कर दिया गया है. प्रखंड स्तर से 318 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है. डीसी ने जिला गव्य कार्यालय द्वारा संचालित जोड़ा बैल योजना, दो और पांच गाय की योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए अनुदान व आवेदनों की जानकारी ली. इसके बाद लाभुकों की सूची का अनुमोदन किया. बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, जिला कल्याण पदाधिकारी मेनका, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि हेमंत शेखर, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार, गोमिया विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण महतो, डुमरी विधायक प्रतिनिधि राम पुकार महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, गव्य तकनीकी पदाधिकारी हरे कृष्ण समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : संथाल : गोड्डा में अवैध रिवाल्वर व गोली के साथ 2 युवक गिरफ्तार समेत 5 खबरें एक साथ पढ़ें