Search

बोकारो: DC ने की बैठक, ट्रांसमिशन कार्य को गति देने के दिये निर्देश

Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. डीसी ने पुटकी और दुग्धा पावर ग्रिड को शुरू करने को लेकर चल रहे ट्रांसमिशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने ट्रांसमिशन कार्य कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन और अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में चल रहे ट्रांसमिशन कार्य की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली. डीसी ने चास और बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गांवों में ट्रांसमिशन के लिए लगाए जाने वाले पोल और इसमें आ रही परेशानी की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-nda-candidate-draupadi-murmu-arrives-at-cms-residence-meet-jmm-supremo-shibu-soren/">राष्ट्रपति

चुनाव : JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंची CM आवास पहुंची NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू
DC ने अधिकारियों को कार्य में गति लाने को कहा. बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता/ट्रांसमिशन के कार्यपालक अभियंता को मरम्मती कार्य व अन्य किसी कारण से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, तो उसकी पूर्व सूचना आम जनों तक मीडिया के माध्यम से देने को कहा. साथ ही कार्यालय को भी इसका प्रतिवेदन उपलब्ध करने का निर्देश दिया. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, ट्रांसमिशन के महाप्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह उज्ज्वल सोरेन और अजय कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- आंध्र">https://lagatar.in/pm-modi-unveils-bronze-statue-of-freedom-fighter-alluri-sitarama-raju-in-vijayawada-andhra-pradesh/">आंध्र

प्रदेश के विजयवाड़ा में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, कहा, दम है तो हमें रोक लो….
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp