Bokaro : बोकारो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है. यहां दो प्रखंड़ों चंद्रपुरा और नावाडीह में में मतदान जारी है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए डीसी कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा आदर्श और अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. (बोकारो की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्सुकता
निरीक्षण में पाया गया कि सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल है. मतदान के प्रति लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है. युवा मतदाताओं में भी खास उत्साह नजर आ रहा है. सभी मतदाता लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. डीसी और एसपी ने बताया कि कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ी हैं तथा लोग घरों से बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : शेल कंपनी और खनन लीज़ मामले पर SC में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मेंटेनबिलिटी पर HC को सुनवाई का दिया निर्देश
कंट्रोल रूम से हर गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
बता दें कि समाहरणालय स्थित सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से मतदान की पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों के माध्यम से मतदान केंद्रों की मॉनीटरिंग कर रहे है. साथ ही समय- समय पर कर्मियों व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद हैं.
इसे भी पढ़े : ममता ने मोदी सरकार के शासन को हिटलर, स्टालिन से भी बदतर बताया, केंद्रीय एजेंसियों को स्वायत्तता देने की मांग
11 बजे तक नावाडीह में 45 तो चंद्रपुरा में 35 प्रतिशत वोटिंग
जिले में तीसरे चरण का चुनाव चंदपुरा व उग्रवाद प्रभावित नावाडीह में हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 11 बजे तक नावाडीह में 45.03 प्रतिशत और चंद्रपुरा में 35 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछले दो चरणों की वोटिंग की अपेक्षा मतदान के प्रतिशत बढ़े हैं. मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है. अभी भी मतदाता मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध होकर अपने बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 का बोलबाला, कंगना की फिल्म धाकड़ बुरी तरह पीटी
[wpse_comments_template]