माइकिंग से लोगों को सूचित करें
उपायुक्त ने कहा कि पानी और बढ़ सकता है. इससे डैम के और फटकों को भी खोला जा सकता है. इसलिए निचले इलाके के लोगों को सतर्क करें. माइकिंग व अन्य माध्यमों से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सूचित करें. साथ ही बेरमो, पेटरवार व अन्य संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को आश्रय गृह चिन्हित करने, ग्रामीणों के लिए दवा और फुड पैकेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-next-week-heavy-on-modi-government-opposition-can-bring-no-confidence-motion-against-rajya-sabha-speaker/120529/">मानसूनसत्र : अगला सप्ताह मोदी सरकार पर भारी! राज्यसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष
अधिकारियों के साथ की बैठक
उन्होंने जिला आपदा विभाग को अलर्ट मोड में रहने व अन्य जरूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को कहा. डैम से संबंधित अधिकारियों को डैम का फाटक खोलने से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो से अनुमति प्राप्त करने को कहा. उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय में भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें- दीपिका">https://lagatar.in/government-will-give-50-lakhs-to-deepika-20-20-lakhs-to-komolika-ankita/120765/">दीपिकाको 50 लाख, कोमोलिका-अंकिता को 20-20 लाख प्रोत्साहन राशि देगी सरकार [wpse_comments_template]
Leave a Comment