Bokaro: मीडिया में प्रमुखता से खबर आने के बाद बोकारो जिला प्रशासन ठंड से महिला की मौत मामले में जांच के आदेश दिये हैं साथ ही रिपोर्ट तलब किया है.दरअसल खबर आयी थी कि सरकारी कंबल और आवास ना मिलने से नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत अंतर्गत पासी टोला में 60 वर्षीय रघु पासी की मौत ठंड की वजह से हो गई.
डीसी ने जांच कर मांगी रिपोर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता को निर्देश देते हुए जांच टीम बनाकर मामले की जांच संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. नावाडीह बीडीओ और सीओ को स्थल का निरीक्षण कर तत्काल जांच कर रिपोर्ट तलब किया है.
इसे भी पढ़ें- दुमका : नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड के साथ 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार
बीडीओ और सीओ ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि मृतक रघु पासी आधार कार्ड संख्या- 906209018794, पिता सरयू पासी वसुधा मिहिजाम जिला जामताड़ा, झारखंड के निवासी हैं जो करीब तीन दिन पूर्व अपने बेटी-दामाद से मिलने आए थे और पास के बुधन पासी के घर रह रहे थे. बुधन पासी द्वारा बताया गया कि दिनांक 31 दिसंबर 2020 की शाम को रघुपति ने उन सब के साथ खाना खाया और पास की कुटिया में रोज की तरह सो गया और रात में उसकी मौत हो गई.
मृतक के खाट पर कंबल और पास में अलाव कि व्यवस्था बात
जांच के क्रम में अधिकारियों ने पाया कि जिस खाट पर वह सोया था उस पर बिछावन एवं सरकारी कंबल पहले से था. मृतक की जहां मौत हुई वहां पास में ही अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित थी कंबल और अलाव जांच के क्रम में अधिकारियों ने प्राप्त किया. जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि मृतक के परिवार को खाने पीने की कोई कमी नहीं थी दो चूल्हे में भोजन बनाया गया था जिसमें से एक में चावल था दूसरे में सब्जी के रूप में आलू पकाया जा रहा था. थोड़ी दूर पर मृतक के एक अन्य रिश्तेदार के घर मछली और भात बनाया गया था. मृतक की समधिन साहरदा देवी के नाम से विद्यमान राशन कार्ड संख्या 020 0193 9275 के माध्यम से परिवार ने दिनांक 14 दिसंबर 2020 को राशन उठाव किया है. किसी भी व्यक्ति द्वारा मृतक की मौत के पूर्व या अभी तक खाद्यान्न की कमी की शिकायत अधिकारियों के समक्ष नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें- Airtel ने टावरों को नुकसान पहुंचाने के लिए किसानों को उकसाने का Jio का आरोप नकारा