Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को सेक्टर 12 में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने बैठक में मौजूद निर्माण कर रही एजेंसी केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि सक अब तक हुए कायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. गर्ल्स हॉस्टल, ब्वायज हॉस्टल सहित अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की. एजेंसी के प्रतिनिधि ने भूमि के आसपास से अतिक्रमण व बिजली पोल हटाने की मांग की. जिस पर डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित पहल करने का निर्देश दिया. कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आ रही समस्याओं को जल्द दूर करें. बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, भवन निगम के कार्यपालक अभियंता, बीएसएल के एके सिंह, चास सीओ दीवाकर दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आलू उत्पादन में जल्द ही आत्मनिर्भर बनेगा बोकारो
Bokaro : बोकारो आलू उत्पादन में जल्द ही आत्मनिर्भर बनेगा. जिला प्रशासन ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. डीसी विजया जाधव ने कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने व जिला कृषि पदाधिकारी को धान कटनी के बाद आलू की खेती के लिए फार्मर प्रोडक्शन ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को प्रेरित करने का निर्देश दिया. इस कार्य में पलाश (जेएसएलपीएस) की महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य काम कर रही हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में जेएसएलपीएस से जुड़ी 7626 महिला किसानों ने 152.68 एकड़ भूमि पर आलू की खेती की और 1145.10 टन आलू का उत्पादन किया.डीसी की पहल पर वित्तीय वर्ष 24-25 में 27410 महिला किसानों ने 1646.5 एकड़ में आलू की खेती की है और 6120.35 टन आलू उत्पादन किया गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयलांचल की काली धरती पर पपीते की अनूठी बागवानी, हो रही लाखों की कमाई
Leave a Reply