Bokaro : बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने शुक्रवार को ईवीएम रिसिविंग सेंटर (वज्रगृह) व मतगणना केंद्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति चास के भवनों निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों बाजार समिति के गोदामों को वज्रगृह व मतगणना के लिए चिह्नित किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को चिन्हित भवनों का विस्तृत ले-आउट (विधानसभा वार) बनाने को कहा. परिसर में झाड़ियों की साफ-सफाई, भवनों के कमरों का रंग-रोगन व जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. मार्केटिंग ऑफिसर को गोदाम व कमरों का अधिग्रहण कर 25 अक्टूबर तक उन्हें खाली कराने का निर्देश दिया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पोस्टल बैलेट, विधानसभावार निर्वाचन प्रेक्षकों, मतगणना प्रेक्षकों, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए स्थान चिह्नित कर पंडाल, बैरिकेडिंग आदि की कार्रवाई समय पर पूरा करने को कहा. वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को परिसर में पर्याप्त साइनेज का कार्य कराने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन चेकपोस्ट पर 2.75 लाख रुपए व 3 पेटी बियर जब्त