Bokaro : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 2 जुलाई को डीसी कुलदीप चौधरी और डीडीसी कीर्ति श्रीजी ने चास उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की. डीसी ने कहा कि जिले में 3, 53, 255 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभिभावक नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं. उन्होंने पल्स पोलियो अभियान से संबंधित कार्य योजना की जानकारी लेकर स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अभियान के पहले दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं तथा जो बच्चे छूट जाएं उन्हें आगामी दो दिनों में पूरा करें. अभियान में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभियान के पहले दिन बूथों पर खुराक दी जा रही है. आगामी दो दिनों के दौरान स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर खुराक पिलाएंगे. डीडीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार बेहतर प्रदर्शन करें. जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में अभियान की मॉनिटरिंग करें. ईट भट्ठा, स्लम एरिया और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि जिले में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1413 बूथ बनाए गए हैं. मौके पर चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=685941&action=edit">यह
भी पढ़ें : पेटरवार : बच्चे को ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत [wpse_comments_template]
बोकारो : डीसी ने खुराक पिलाकर की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

Leave a Comment