Search

बोकारो : डीसी ने शिक्षक बनकर ली छात्राओं की क्लास, साथ में किया मध्याह्न भोजन

Bokaro : कसमार प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त कुलदीप चौधरी अचानक शिक्षक की भूमिका में आ गए. उन्होंने कभी बोर्ड पर मार्कर के माध्यम से तो कभी किताबों से सवाल पूछकर वे छात्राओं को पढ़ाते दिखे. विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्राओं को उन्होंने भौतिक विज्ञान के विद्युत तरंग का पाठ पढ़ाया. इस दौरान कहा कि यह वर्ष आप सबों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इंटर की परीक्षा कुछ माह बाद होने वाली है. उन्होंने परीक्षा में सफल होने को लेकर कई टिप्स भी बच्चियों को दिये. इससे पूर्व वह कक्षा छह की छात्राओं के क्लास में भी गये. उनके पाठ्य-पुस्तक में लिखे कुछ शब्दों को पढ़ने के लिए कहा. उन्होंने वार्डेन व अध्यापन कार्य करा रहें शिक्षिकाओं व अतिथि शिक्षकों को पढ़ाने का गुण सिखाया. इसे भी पढ़ें–पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-weekly-panchayat-day-organized-in-all-the-panchayats-of-the-district/">पाकुड़

: जिले के सभी पंचायतों में सप्ताहिक पंचायत दिवस का आयोजन

डीसी समेत अधिकारियों ने खाया मध्याह्न भोजन

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस व अन्य अधिकारियों के साथ बेंच–डेस्क पर बैठ मध्याह्न भोजन किया. छात्राओं ने अपने साथ जिले के उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को भोजन करने पर खुशी व्यक्त की. उनके चेहरे पर यह खुशी साफ झलक रही थी. छात्राओं ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी बड़े पदाधिकारी ने क्लास ली और भोजन किया. इसे भी पढ़ें–Pakur">https://lagatar.in/pakur-dc-inspected-rani-diggi-patal-will-be-developed-as-a-tourist-destination/">Pakur

: डीसी ने किया रानी दिग्गी पटाल का मुआयना, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp