Search

बोकारो डीसी के निजी अटेंडेट ने किया सदर अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल

 Bokaro : बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह के साथ रहनेवाले युवक आकाश कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आकाश को सदर अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के साथ बहस करते देखा जा रहा है. वीडियो रात के समय का है. इसमें आकाश कुमार सरकारी अफसर की तरह विभिन्न वार्डों में जाकर वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ डांट फटकार भी करता दिख रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक काफी रोष में वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगा रहा है और अस्पताल के गलियारे में घूम रहा है. इसे भी पढ़ें : ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-girl-murder-a-woman-claims-to-be-her-daughter-says-her-daughter-has-been-missing-for-the-last-3-months/15594/">ओरमांझी

युवती हत्याकांड : एक महिला ने अपनी बेटी होने का किया दावा, कहा उसकी बेटी पिछले 3 महीने से है गायब

रात में अस्पताल पहुंच कर किया हंगामा

गौरलतब है कि वीडियो में दिखनेवाला प्राइवेट अटेंडेंट आकाश कुमार उपायुक्त के दैनिक कार्यों में सहयोग करने के अलावा उन्हें कार्यालय लाने और दफ्तर से घर ले जाने का काम करता है. बताया जाता है कि उपायुक्त के साथ रहने का फायदा उठाकर वह सरकारी कर्मचारियों पर रौब गांठता और बदतमीजी करता है. जानकारी के अनुसार युवक रात को सदर अस्पताल पहुंचा और बारी-बारी से ओपीडी में जाकर वहां कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की. कुछ कर्मचारियों का आरोप है कि आकाश नाम का उक्त युवक मारपीट पर उतारू था. हालांकि इस मामले को लेकर थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज होने की सूचना नहीं है. वायरल वीडियो पर जिले के कई अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इसे भी पढ़ें : राजधानी">https://lagatar.in/two-accused-arrested-in-murder-case-in-kishoreganj-capital/15582/">राजधानी

के किशोरगंज में हुए हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अटेंडेट की हरकतों से परेशान हैं लोग

बोकारो जिले में इस वीडियो की काफी चर्चा है. लोगों के अनुसार आकाश कुमार का रवैया सही नहीं है. उपायुक्त के साथ रहने का फायदा उठा कर वह लोगों को तंग करता है. लोग उसकी हरकतों से तंग आ चुके हैं, लेकिन कोई उसकी शिकायत करने का साहस नहीं जुटा पाता है. पहले भी उसका एक वीडियो जारी हुआ था, लेकिन इससे उसकी हरकतों पर कोई असर नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/ranchi-dc-and-ssp-in-cm-attack-on-convoy-constituted-committee-to-investigate/15575/">CM

काफिले पर हमला मामले में रांची DC और SSP को शोकॉज, जांच के लिए कमेटी गठित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp