Bokaro : आगामी 21 जून मंगलवार को आंठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में होगा. रविवार को अधिकारियों के साथ उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने पुस्तकालय मैदान का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें-मांडर में ओवैसी की सभा, बोले- “दो युवकों को इंसाफ दिलाने के लिए दें अपना वोट”
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को दिशा – निर्देश दिये. मैदान में विशिष्ट जनों, प्रशासनिक,आम लोगों के प्रवेश एवं निकासी,योग का लाइव प्रसारण, बैकड्राप – बैनर,होर्डिंग,योग मैट,कारपेट एरिया, मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण आदि को लेकर विचार – विमर्श किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिये.
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने सोमवार देर शाम तक सभी तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया है. कहा गया कि वह कल भी तैयारियों का निरीक्षण करेंगी. जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका सही से निष्पादन करें.
इसे भी पढ़ें-BJP-JDU के रिश्ते नहीं हैं ठीक, गठजोड़ में पड़ गयी गांठ
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला स्तरीय कार्यक्रम में पांच सौ लोग एक साथ योग करेंगे. प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायतों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति,जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार दुबे, जिला नजारत कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे.