Search

बोकारो : डीडीसी ने पेटरवार प्रखंड का दौरा किया , सब्जी की खेती कर रहे किसानों से की बात

Bokaro :  उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कृतिश्री जी. ने शनिवार को पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हो रहे कृषि कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड के उत्तासारा एवं दारिद पंचायत में किसानों एवं किसान समूहों द्वारा की जा रही सब्जी की खेती का जायजा लिया.सब्जी के भंडारण व उसके बाजार की जानकारी ली. डीडीसी ने कई किसानों से उनके फसल उत्पादन में आ रही समस्याओं के संबंध में जाना. कैसे फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है, प्रशासनिक स्तर से कौन सी सुविधाएं दी जा सकती है, इस पर भी चर्चा की. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jeevan-kumar-in-600-meters-race-mohd-in-high-jump-plain-winner/">धनबाद

: 600 मीटर दौड़ में जीवन कुमार, हाई जंप में मो. साद विजेता मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने कहा कि जिले के किसानों को उनके उत्पादन को सही बाजार तथा सही मूल्य प्राप्त हो इस दिशा में प्रशासन प्रयास कर रहा है.मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने कहा कि जिले के किसानों को उनके उत्पादन को सही बाजार तथा सही मूल्य प्राप्त हो इस दिशा में प्रशासन प्रयासरत है. इन किसानों को किसान उत्पादन समूह से जोड़ने की पहल की जा रही है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp