में अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो जाने से पहले देखें इन जगहों की खूबसूरती
मृतक दादा-दादी के पास रहकर पढ़ाई करता था
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान 18 वर्षीय शुभम अभिषेक के रूप में हुई है. जीजीपीएस स्कूल के 12 वीं का छात्र था. जो पढ़ने में काफी होनहार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार चिराचास स्थित गोप टोला में शुभम अभिषेक अपने दादा दादी के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. लेकिन आज सुबह उसके कमरे से उसका पंखे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब दादा- दादी उसके कमरे में पहुंचे. उन्होने देखा की शुभम कमरे में गमछे से सहारे पंखे ले लटका हुआ है. जिसके बाद परिजनों ने चास थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस, मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें -बानादाग">https://lagatar.in/clashes-between-villagers-and-police-at-banadag-railway-coal-siding-tear-gas-shells-were-fired/">बानादागरेलवे कोल साइडिंग पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे गये
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि शुभम पढ़ने में काफी होनहार था. वो आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी किसी को नहीं है. उसी किसी तरह की मानसिक दबाव नहीं थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें - फोन">https://lagatar.in/phone-tapping-case-mumbai-police-summons-cbi-director-orders-him-to-appear-on-october-14/">फोनटैपिंग मामला : मुंबई पुलिस ने CBI निदेशक को समन भेजा, 14 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment