Search

बोकारो : ससुराल आये युवक का शव पेड़ से बंधा मिला

Bokaro : बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बैदकारो मंत्री मोड़ के समीप बुधवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से गंजी के सहारे बंधा मिला. मृत युवक की पहचान बैदकारो निवासी स्व. हीरालाल महतो के दामाद जीवाधन महतो के रूप में हुई. वह पत्नी के साथ शादी समारोह में भाग लेने अपनी ससुराल आया हुआ था. बताया गया कि जीवाधन महतो हैदराबाद में नौकरी करता था और हाल ही में छुट्टी पर आया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे कुछ बच्चों की नजर पेड़ के समीप शव पर पड़ी. यह देख बच्चों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक का साला विक्की महतो ने बताया कि जीवाधन महतो सुबह लगभग 10 बजे घर से निकले थे. इसके बाद लोगों से यहां शव होने की जानकारी मिली. वह मूल रूप से हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबर फुसरो गांव का रहने वाला था. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना के एसआई रवि नारायण झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp