Search

बोकारो : अमलो हाल्ट के पास रेलवे लाइन किनारे झड़ियों में मिला युवक का शव

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Kathara (Bokaro) : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. बुधवार को भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गोमो-बारकाकाना रेलखंड पर फुसरो व अमलो हाल्ट के बीच रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला. शव की शिनाख्त कारगली बाजार के बंगालीपाड़ा निवासी मोहन रजक के रूप में की गई. मोहन रजक दो दिन से लापता घर से लापता था. परिजनों ने उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेके जाने की आशंका जताई है. बेरमो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही. परिजनों ने पुलिस से मौत की वजह पता लगाने का आग्रह किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : साहेबगंज">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-ban-the-tender-of-ganga-ferry-in-sahebganj/">साहेबगंज

में गंगा फेरी के टेंडर पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp