Search

बोकारो : कसमार में रोड किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Kasmar (Bokaro) : कसमार-पेटरवार मुख्य मार्ग पर फार्मटांड़ के समीप सड़क किनारे मंगलवार देर रात एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान मंजुरा निवासी धीरेंद्र नाथ महतो के इकलौते पुत्र मिथिलेश कुमार महतो के रूप में हुई है. पिता ने कसमार थाना में आवेदन देकर बेटे की हत्या का आरोप गर्री निवासी सीताराम प्रजापति के पुत्र सुमित कुमार महतो पर लगाया है. थाने में दिए आवेदन में पिता ने कहा है कि उनका पुत्र मिथिलेश कुमार महतो मंगलवार की सुबह 8 बजे सुइयाडीह जाने की बात कहकर घर से निकला था. रात तक जब घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. खोजबीन में पता चला कि मिथिलेश के साथ सुमित कुमार महतो भी था. रात करीब 12 बजे मिथिलेश का लाश व बाइक फार्मटांड़ के समीप रोड किनारे पड़ा मिला. उसके चेहरे, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान थे. पिता ने आशंका जताई कि सुमित ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है. इधर, घटना की सूचना पाकर गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो व स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने सिविल सर्जन से बात कर मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया है. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/india-alliance-did-not-insist-on-division-of-votes-so-that-the-spirit-of-consensus-prevails-congress/">आम

सहमति की भावना प्रबल हो, इसलिए इंडिया गठबंधन ने मत विभाजन पर जोर नहीं दिया : कांग्रेस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp