Search

बोकारो : निजी क्षेत्रों में 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग

Bokaro : निजी क्षेत्र के सभी जगहों पर स्थानीय लोगो को बहाली में 75% स्थानीय को अवसर देने का प्रावधान है, परन्तु जिले में अभी तक किसी भी संस्थान में लागू नही किया है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें जिलाध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार का नियोजन नियामवली 2022 की गजट की अधिसूचना जारी कर दी है. नियमावली 29 जुलाई 2022 से लागू है, लेकिन अभी तक बोकारो जिले के निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं ने अभी तक इसमें रूचि नही दिखाई है. जबकि यह बाध्यकारी है. 40 हजार रूपया के वेतन वालें कामों में 75% स्थानीय को अवसर देने का प्रावधान है, इसके लिए हर नियोक्ता को 30 दिन के भीतर निबंधन करना होगा. अभी तक निबंधन नही होना, सरकारी नियम का उल्लंघन है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-demand-for-compensation-to-flood-victims-congressmen-submitted-demand-letter-to-dc/">आदित्यपुर

: बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग, कांग्रेसियों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

चरणबद्ध रूप से होगा आंदोलन- सचिन महतो

वहीं उन्होंने कहा कि 29 अगस्त 2022 को उप श्रमायुक्त, बोकारो को मिलकर ज्ञापन सौपा जाएगा एवं 8 सितम्बर 2022 को इसी विषय पर आजसू पार्टी बोकारो जिला में एक दिवसीय धरना देंगे. अगर हमारी मांगो पर जिला प्रशासन गंभीर नहीं दिखती है तो चरणबद्ध रूप से आंदोलन होगा. मौके पर प्रधान सचिव तपन सिंह चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो, जिला प्रवक्ता प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल झा, जिला सचिव नरेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष इन्द्रनाथ महतो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-national-filariasis-elimination-program-will-run-from-september-19-to-30/">हजारीबाग:

19 से 30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp