Search

बोकारो :  डेंगू के मरीज मिलने के बाद विभाग अलर्ट, चिन्हित जगहों पर ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाओं का होगा छिड़काव

Bokaro :  जिले में डेंगू के तीन मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. तीनों मरीज बोकारो के सेक्टर 9 के रहने वाले हैं. बोकारो में डेंगू के मरीज मिलने के बाद विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. वहीं डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया है. विभाग ने चिन्हित जगहों पर ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिन मरीजों को बुखार ,सर्दी, खांसी, बदन दर्द, सिर दर्द है, उनपर विभाग विशेष निगरानी रख रहा है. (पढ़ें, पश्चिमी">https://lagatar.in/west-champaran-bridge-built-in-kataha-river-broken-due-to-sharp-edge-increased-water-level-of-mountain-rivers-flood-threat-in-dozens-of-villages/">पश्चिमी

चंपारण : कटहा नदी में बना पुल तेज धार से टूटा, पहाड़ी नदियों का बढ़ा जलस्तर, दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा)

गंदगी वाले जगहों को चिन्हित कर किया जायेगा दवाओं का छिड़काव

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि वैसे जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां कूड़े और गंदगी का अंबार लगा है. इसके बाद इन चिन्हित स्थलों पर दवाओं का छिड़काव किया जायेगा. इसके अलावा डेंगू के मरीज जिन जगहों से मिले हैं, वहां भी ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-slight-increase-sensex-rose-117-points-nifty-reached-the-level-of-17350/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 117 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,350 के लेवल पर पहुंची

तीनों मरीजों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, तीनों मरीजों को डेंगू है, इसकी पुष्टि निजी लैब द्वारा की गयी है. फिर भी तीनों मरीजों का खून का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट बुधवार तक आ जायेगी. मरीजों के स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रांची इलाज के लिए भेजा गया है. इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम">https://lagatar.in/gurugram-4-laborers-killed-three-in-critical-condition-after-falling-from-17th-floor/">गुरुग्राम

: 17वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp