Search

बोकारो : ग्रामीण जलापूर्ति योजना का यूनिसेफ की टीम ने किया निरीक्षण, 10 पंचायत के 13045 घर लाभान्वित

Bokaro : चास प्रखंड के हैसाबातू पंचायत में हैसाबातू बहू पंचायत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भौतिक निरीक्षण-सह-संवाद कार्यक्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी शामिल हुए. इस दौरान जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ यूनिसेफ झारखंड रांची कुमार प्रेमचंद्र, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सलाहकार झारखंड राँची अमर कुमार सिंह उपस्थित रहे. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रणाली का विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की तथा भौतिक रूप से निरीक्षण भी किया. इसी बीच जलसहिया के साथ संवाद स्थापित कर निर्देश   दिया कि दिये गये कनेक्शन से प्रत्येक माह समय पर जल शुल्क की वसूली करें. यदि कोई भी कनेक्शन धारी शुल्क देने में पीछे हटता है तो कनेक्शन हटाने कि प्रक्रिया प्रारंभ कर दें. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि हैसाबातू मे संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 10 पंचायतों में लगभग 13045 घरों मे पानी की आपूर्ति पाइप के माध्यम से की जाती है. जो एक साल से संचालित इस पेयजलापूर्ति योजना से लगभग 40 लाख रुपये समिति के खाते मे जमा हुए जो जल सहिया दीदी के मेहनत का परिणाम है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी अपने संवाद कार्यक्रम के दौरान शुल्क जमा करने हेतु रशीद एवं संधारित की जा रही पंजी को भी देखा. इसे भी पढ़ें- मांडर">https://lagatar.in/now-the-opposition-to-the-construction-of-eklavya-school-has-started-in-barhe-of-mandar-vis-area/">मांडर

विस क्षेत्र के बरहे में अब एकलव्य विद्यालय निर्माण का शुरू हुआ विरोधhttps://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/unisef-2-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" />

जल सहिया बेहतर कार्य जारी रखें- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा की पिछले एक साल में कुल कनेक्शन एवं वसूल की गई शुल्क का मिलान कर लें. यदि कुछ कनेक्शन द्वारा शुल्क जमा नहीं किया जाता तो शुल्क वसूली करें. शुल्क जमा नहीं करने वालों का कनेक्शन हटा देने का निर्देश दिया गया. जल सहिया के कार्य कि प्रशंसा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेहतर कार्य जारी रखें ताकि हमलोग राज्य में एक मिशाल स्थापित करें और दूसरे प्रखंड प्रेरणा ले. संचालित हैसाबातू बहू पंचायत ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 8 कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं, जो सभी स्थानीय पंचायत के है. इस दौरान जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ यूनिसेफ झारखंड रांची कुमार प्रेमचंद्र, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सलाहकार झारखंड राँची अमर कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल आपूर्ति विभाग चास संजय प्रसाद, ओएसडी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, यूनिसेफ के घनश्याम सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-young-man-killed-grandmother-in-family-dispute/">सरायकेला

: पारिवारिक विवाद में युवक ने की दादी की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp