Bokaro : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी, अपर समाहर्ता सादातअनवर ,डीसीएलआर जेम्स सुरीन मौजूद थे. उपायुक्त ने अपर समाहर्ता से भूमि हस्तांतरण के लंबित मामलों व उसकी प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह अंचल में भूमि, रेलवे द्वारा चास अंचल कालापत्थर में, बीसीसीएल द्वारा चंद्रपुरा अंचल में एवं ओएनजीसी द्वारा चंदनकियारी अंचल में भूमि हस्तांतरण का मामला है. इस पर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. पेयजलापूर्ति योजनाओं को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भूमि हस्तांतरण मामले पर भी चर्चा की व संबंधित अंचलाधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने को कहा. उपायुक्त ने एक मार्च से सभी हल्का, ग्राम में आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल-खारिज करने हेतु राजस्व शिविर आयोजित करने की तैयारियों पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिये. बैठक में उप्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा खर्च की गई 15 वें वित्त आयोग मद संचालित योजनाओ की भी समीक्षा की गई और शीघ्र भुगतान करने को कहा. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में चास प्रखंड विकास पदाधिकारी मीथिलेश कुमार, बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य, पेटरवार बीडीओ शैलेश कुमार चौरसिया, कसमार प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपील कुमार, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार, चंद्रपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार,गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग, बेरमो अंचलाधिकारी मनोज कुमार, चंदनकियारी अंचलाधिकारी रामा रविदास समेत अन्य अंचलाधिकारी डीपीएमयू के संजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-robbery-of-copper-wire-from-dahibari-colliery/">निरसा
: दहीबाड़ी कोलियरी से तांबा तार की लूट [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-robbery-of-copper-wire-from-dahibari-colliery/">
">https://lagatar.in/nirsa-robbery-of-copper-wire-from-dahibari-colliery/">
बोकारो : उपायुक्त ने की भूमि हस्तांतरण के मामलों की समीक्षा

Leave a Comment