Search

बोकारो : उपायुक्त ने कहा- भूजल को खोजना, बचाना और ठीक से इस्तेमाल करना होगा

Bokaro : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त  कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस पर जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, बोकारो विधायक प्रतिनिधि  संजय त्यागी, गोमिया विधायक प्रतिनिधि  विमल जायसवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरा लाल मांझी, कार्यपालक अभियंता चास संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट राम प्रवेश राम, डीपीआरओ राज शेखर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-लोकसभा">https://lagatar.in/gadkaris-claim-in-lok-sabha-indias-roads-will-be-like-america-by-december-2024/">लोकसभा

में गडकरी का दावा – दिसंबर 2024 तक अमेरिका जैसी हो जायेंगी भारत की सड़कें
अपने संबोधन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पानी की कमी से होने वाली परेशानियों और पानी के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस की शुरुआत की थी. अपने संबोधन में उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने वाटर रिचार्ज पर बल दिया. उन्होंने घरों के निर्माण में वाटर रेन हार्वेस्टिंग एवं चापाकलों एवं अन्य जल श्रोतों के समीप शॉकपीट बनाने को कहा. कार्यपालक अभियंता चास एवं तेनुघाट को इस दिशा में सकारात्मक पहल करने को कहा. पंचायती राज एवं डीएमएफटी मद से इन कार्यों को पूरा किया जाएगा. जल सहियाओं को सशक्त बनाने, पेयजल श्रोतों के पानी की गुणवत्ता की जांच करने को लेकर सभी प्रखंडों के जल सहियाओं को प्रशिक्षण देकर कार्य करने, लोगों को पानी का सही इस्तेमाल करने एवं उसके संरक्षण के प्रति जागरूक करने आदि के संबंध में विस्तार से दिशा – निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-union-minister-wrote-a-letter-to-the-deputy-commissioner-regarding-the-development-of-three-religious-places/">गिरिडीह

: तीन धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र
मौके पर उपस्थित जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी लोगों के घरों तक स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण जल पहुंचाना है. जल की महत्ता से संबंधित जागरूकता के लिए लोगों के बीच व्यापक प्रचार- प्रसार करें. उन्होंने जल की गुणवत्ता जांच के लिए विभाग द्वारा जल सहियाओं को उपलब्ध कराये गये कीट का सही इस्तेमाल कर जिले में संचालित विभिन्न विद्यालयों/आंगनबाड़ी केंद्रों के जल श्रोतों की जांच कर उसका रिपोर्ट झार डाट जल एप पर नियमित अपलोड करने को कहा. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-on-march-28-29-the-regional-convention-was-held-in-bermo-regarding-the-success-of-the-strike-in-coal-india/">बेरमो

:  28,29 मार्च को कोल इंडिया में हड़ताल की सफलता को लेकर बेरमो में हुआ क्षेत्रीय कन्वेंशन
क्षेत्र में कार्य कर रही जल सहिया सुमित्रा मंडल, उषा देवी एवं अनीता देवी ने अपना अनुभव साझा किया.उधर, दोनों कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जिले में पेयजल गुणवत्ता की जांच के लिए की गयी तैयारी, प्रशिक्षण एवं पंचायत के पांच – पांच महिलाओं को प्रशिक्षित किए जाने के संबंध में कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी/कर्मी की जानकारी दी. बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस पर साप्ताहिक अभियान (22 से 28 मार्च तक) आयोजित किया जाएगा. इसके तहत अलग – अलग कार्यक्रम करके सभी हितधारकों को जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deo-held-a-meeting-with-the-central-superintendents-regarding-the-preparation-of-matriculation-inter-examination/">चाईबासा

: डीईओ ने मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ की बैठक
मौके पर क्षेत्र में जल जांच,स्वच्छता सर्वे, जल कनेक्शन एवं जल कर वसूली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस जल सहियाओं को उपायुक्त,उप विकास आयुक्त समेत अन्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिन जल सहियाओं को सम्मानित किया गया उनमें चास प्रखंड के काशी झरिया पंचायत की सुमित्रा मंडल, चास प्रखंड के अलकुशा पंचायत की लिला देवी, चन्दनकियारी प्रखंड के चन्द्रा पंचायत की झुमाबाला गोप, जरीडीह प्रखंड के खुटरी पंचायत की सुशीला देवी, चन्द्रपुरा प्रखंड के करमाटांड पंचायत की अनिता देवी, बेरमो प्रखंड के बेरमो पूर्वी पंचायत के तुषा देवी, गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत के बेबी देवी, कसमार प्रखंड के दांतु पंचायत की रेखा देवी, पेटरवार प्रखंड के बुण्डु पंचायत की ममता देवी एवं नवाडीह प्रखंड के भालमारा पंचायत की संगीता देवी शामिल है.   wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp