Search

बोकारो : उपायुक्त ने कहा- सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करें, शांतिपूर्ण माहौल के लिये दिशा-निर्देश जारी

Bokaro : ईद उल फितर पर्व को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी  कुलदीप चौधरी एवं एसपी  चंदन झा ने सभी बीडीओ,सीओ तथा थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में इन अधिकारियों ने शनिवार और रविवार को सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक कर समाज के लोगों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर दिशा – निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/panchayat-elections-in-jharkhand-election-symbols-allotted-for-the-first-phase-campaigning-starts-from-saturday/">झारखंड

पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित, शनिवार से प्रचार शुरू डीसी- एसपी ने उन स्थानों पर विशेष चौकसी रखने को कहा है, जहां किसी भी तरह की पूर्व में कोई घटना घटी हो. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. पदाधिकारियों ने समाज के लोगों द्वारा इबादत स्थल तथा वहां – आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा है. विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-50-units-of-blood-collection-at-anand-margs-blood-donation-camp/">जमशेदपुर:

आनंदमार्ग के रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह  डीसी  कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक  चंदन झा ने आम लोगों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. कहा गया कि लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना अविलंब स्थानीय बीडीओ,सीओ तथा थाना प्रभारी को दें. प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-absconding-accused-of-arms-act-from-bistupur-arrested-from-shiva-jugsalai/">जमशेदपुर:

बिष्टुपुर से आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी शिवा जुगसलाई से गिरफ्तार मौके पर उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी., अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ चास  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी  संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी  मुकेश कुमार,सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार,सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp